जन्मदिन स्पेशल 21 मार्च
जन्मदिन
स्पेशल
जिन जातकों का आज जन्मदिन है उनको हार्दिक बधाई. किसी भी महीने की 21 तारीख़ को जन्मे
जातक यूँ तो वृहस्पतिदेव की ऊर्जा द्वारा संचालित होते हैं परन्तु इनमें चंद्रदेव व सूर्यदेव की ऊर्जा
संयुक्त होकर सकारात्मक रूप में प्रकट होती है.
ग्रह परिवार में वृहस्पति (गुरु) को देवताओं के गुरु की संज्ञा दी जाती है. अतः ऐसे जातक
स्वाभाविक रूप से ज्ञानी, तीव्र बुद्धि वाले व अच्छे सलाहकार होते हैं. इनमें नैतिकता व मानवीय
गुण कूट-कूटकर भरे होते हैं.
ग्रह परिवार में चंद्रमा को रानी की संज्ञा दी जाती है. अतः ऐसे जातक मृदुभाषी, दिखने में सुंदर व
संवेदनशील होते हैं. इनमें कला व संगीत के प्रति रूचि होती है.
ग्रह परिवार में सूर्य को राजा की संज्ञा दी जाती है. ऐसे जातक स्वाभाव से महत्वाकांक्षी, साहसी व
अनुशासित होते हैं. इनको शासन सत्ता का सहयोग मिलता है.
नोट :- ऊपर दिया गया विवरण सामान्य अंकफल है. किसी व्यक्ति विशेष का सटीक अंकफल
उसकी जन्मतिथि के आधार पर ही दिया जा सकता है. अपनी किसी भी परेशानी के लिए संपर्क
करें.
(दक्षिणा
: ₹21
मात्र)
~Astro Annshul Sri {Professional Numerologist}
Follow us on Instagram : https://www.instagram.com/astro_anshul_sri/
Follow us on
Threads : https://www.threads.net/@astro_anshul_sri
Follow us on
Telegram : https://t.me/astroannshulsri
Follow us on
whatsapp : https://whatsapp.com/channel/0029Vb7rzUZ9mrGhFNc6G925
Follow us on Facebook
: https://www.facebook.com/profile.php?id=61574046174296
Follow us on X :
https://x.com/Astroannshulsri
Follow us on
LinkedIn : https://www.linkedin.com/in/anshul-srivastava-626ba8355/

Comments
Post a Comment