28 मार्च का दिन आपके लिए कैसा रहेगा?
28 मार्च का अंकफ़ल
मूलांक/भाग्यांक 1 वाले जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. सूर्य और राहु की ऊर्जा
सामान्य परिणाम लेकर आएगी. सूर्य को जल में कुमकुम डालकर अर्ध्य दें. पिताजी/पिता तुल्य
व्यक्ति का आशीर्वाद लें. बॉस की निंदा न करें. मांसाहार न करें. सात्विक रहें. हनुमानजी को
राम राम सुनाएं. सब मंगल होगा.
भाग्य
कारक : 50%
शुभ
अंक : 1, 10, 19, 28
शुभ
रंग : काले/नीले रंग को छोड़कर कोई भी रंग
मूलांक/भाग्यांक 2 वाले जातकों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहेगा, चन्द्र, सूर्य और राहु
की ऊर्जा अच्छे परिणाम नहीं लाएगी. मन में उथल पुथल रहेगी. जल को बर्बाद न करें. पानी
में गंगाजल मिलाकर स्नान करें. अकेलेपन से बचें. लोगों की बातों को दिल से न लगाएं.
माताजी/मां तुल्य स्त्री का आशीर्वाद लें. हनुमानजी को राम राम सुनाएं. सब मंगल होगा.
भाग्य
कारक : 60%
शुभ
अंक : 2, 11, 20
शुभ
रंग : काले/नीले रंग को छोड़कर कोई भी रंग
मूलांक/भाग्यांक 3 वाले जातकों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा. गुरु, सूर्य और राहु की
ऊर्जा सकारात्मक परिणाम दिखाएगी. आज कार्यक्षेत्र में माहौल अनुकूल रहेगा. बॉस का सहयोग
मिलेगा. धनप्राप्ति का योग है. गाय को गुड़ रोटी खिलाएं. गुरुजनों का सम्मान करें. मांसाहार
न करें. सात्विक रहें. धार्मिक पुस्तक पढ़ें. हनुमान जी को राम राम सुनाएं. सब मंगल होगा.
भाग्य
कारक : 70%
शुभ
अंक : 3, 12, 21, 30
शुभ
रंग : काले/नीले रंग को छोड़कर कोई भी रंग
मूलांक/भाग्यांक 4 वाले जातकों के लिए आज का दिन बुरा रहेगा. राहु, सूर्य और राहु की ऊर्जा
विपरीत परिणाम लाएगी. डिजिटल मीडिया का प्रयोग कम करें. किसी काम में व्यस्त रहें.
नकारात्मक विचारों से बचें. हनुमान चालीसा का पाठ करें. मधुर संगीत सुनें. ध्यान करें.
मांसाहार न करें. सात्विक रहें. हनुमान मंदिर में जाएँ. हनुमानजी को राम राम सुनाएं. सब
मंगल होगा.
भाग्य
कारक : 30%
शुभ
अंक : 4, 13, 22, 31
शुभ
रंग : काले/नीले रंग को छोड़कर कोई भी रंग
मूलांक/भाग्यांक 5 वाले जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. बुध, सूर्य और राहु की
ऊर्जा सकारात्मक परिणाम लेकर आएगी. मौज मस्ती में ईश्वर को न भूलें. आलस्य न करें.
किसी के मददगार बनें. बहन, बुआ व बेटी को सम्मान दें. मांसाहार न करें. सात्विक रहें.
हनुमान जी को राम राम सुनाएं. सब मंगल होगा.
भाग्य कारक : 70%
शुभ
अंक : 5, 14, 23
शुभ
रंग : काले/नीले रंग को छोड़कर कोई भी रंग
मूलांक/भाग्यांक 6 वाले जातकों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहेगा. शुक्र, सूर्य और राहु
की ऊर्जा अच्छे परिणाम नहीं लाएगी. मन को वश में रखने के लिए ध्यान करें. दुविधा की
स्थिति में किसी बड़े की राय लेकर ही काम करें. राम कथा सुनें. मांसाहार न करें. सात्विक
रहें. हनुमान जी को राम राम सुनाएं. सब मंगल होगा.
भाग्य
कारक : 80%
शुभ
अंक : 6, 15, 24
शुभ
रंग : काले/नीले रंग को छोड़कर कोई भी रंग
मूलांक/भाग्यांक 7 वाले जातकों के लिए आज का दिन बुरा रहेगा. केतु, सूर्य और राहु की ऊर्जा
अच्छे परिणाम लेकर आएगी. राम कथा सुनें. ध्यान अवश्य करें. किसी संत के पास बैठें. कुत्तों
को बिस्कुट खिलाएं. हनुमानजी को राम राम सुनाएं. ध्यान अवश्य करें. मायामोह में न फसें.
सब मंगल होगा.
भाग्य
कारक : 30%
शुभ
अंक : 7, 16, 25
शुभ
रंग : काले/नीले रंग को छोड़कर कोई भी रंग
मूलांक/भाग्यांक 8 वाले जातकों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहेगा. शनि, सूर्य और राहु
की ऊर्जा विपरीत परिणाम लाएगी. किसी बुजुर्ग का आशीर्वाद प्राप्त करें. किसी अस्पताल की
कैंटीन में जाकर चाय पियें. रिक्शा चालक से न उलझें. किसी प्यासे को पानी पिलायें.
हनुमानजी को राम राम सुनाएं. सब मंगल होगा.
भाग्य
कारक : 60%
शुभ
अंक : 8, 17, 25
शुभ
रंग : काले/नीले रंग को छोड़कर कोई भी रंग
मूलांक/भाग्यांक 9 वाले जातकों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहेगा. मंगल, सूर्य और राहु
की ऊर्जा विपरीत परिणाम लाएगी. सबकी चिंता में अपना ख्याल रखना मत भूलिए. लड़ाई
झगड़े से दूर रहें. सेवाभाव में रहें. हनुमान चालीसा का पाठ करें. भाई का सम्मान करें. भूमि
पर बैठें. मांसाहार न करें. सात्विक रहें. हनुमानजी को राम राम सुनाएं. सब मंगल होगा.
भाग्य
कारक : 60%
शुभ
अंक : 9, 18, 27
शुभ
रंग : काले/नीले रंग को छोड़कर कोई भी रंग
नोट :- ऊपर दिया गया विवरण सामान्य अंकफल है. किसी व्यक्ति विशेष का सटीक अंकफल
उसकी जन्मतिथि के आधार पर ही दिया जा सकता है. अपनी किसी भी परेशानी के लिए
संपर्क करें. (दक्षिणा देनी होगी)
~Astro Annshul Sri
{Professional
Numerologist}
(9198573125)
Follow us on
Instagram : https://www.instagram.com/astro_anshul_sri/
Follow us on
Threads : https://www.threads.net/@astro_anshul_sri
Follow us on
Telegram : https://t.me/astroannshulsri
Follow us on
whatsapp : https://whatsapp.com/channel/0029Vb7rzUZ9mrGhFNc6G925
Follow us on
Facebook : https://www.facebook.com/profile.php?id=61574046174296
Follow us on X :
https://x.com/Astroannshulsri
Follow us on
LinkedIn : https://www.linkedin.com/in/anshul-srivastava-626ba8355/

Comments
Post a Comment