aaj ka horoscope in hindi l aaj ki vastu tip Astro Annshul Sri की भविष्यवाणी l Numerology Rashifal

 


सभी को राम राम

30 मई का दिन आपके लिए कैसा रहेगा?

30 मई का अंकफ़ल

स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Astro Annshul Sri पर।

आज है 30 मई 2025 और हम लेकर आए हैं आपके लिए एक और सटीक अंक ज्योतिष भविष्यवाणी

आज का दिन बना है संख्या 3 और 6 के खास संयोग से जानिए कैसे ये अंक आपके जीवन में ला सकते हैं नए अवसर, चुनौतियाँ और समाधान।

साथ ही जानें अपने लकी नंबर, रंग, रोजमर्रा की सलाहें और भी बहुत कुछ।

तो जुड़े रहिए हमारे साथ और पाएं अपने दिन की एक पॉजिटिव शुरुआत!

मूलांक/भाग्यांक 1

मूलांक/भाग्यांक 1 वाले जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. सूर्य, गुरु, शनि और शुक्र की ऊर्जा सामान्य परिणाम लेकर आएगी. सामाजिक दृष्टिकोण से आज का दिन कुछ खास नहीं रहेगा. नौकरीपेशा जातकों के हातात बिगड़ेंगे. पुत्र से विचारों में मतभेद संभव है. पत्नी या प्रेमिका से अनबन संभव है.   

क्या करें : अहंकार को नियंत्रण में रखें. सूर्य को जल में कुमकुम व गुड़ डालकर अर्ध्य दें. पिताजी/पिता तुल्य व्यक्ति का आशीर्वाद लें. सात्विक रहें. पत्नी का सम्मान करें. सीढियाँ संभलकर चढ़ें व उतरें. हनुमानजी को राम राम सुनाएं. 

क्या न करें : बॉस की निंदा न करें. मांसाहार न करें. नौकरों से न उलझें. सब मंगल होगा.

भाग्य कारक : 40%

शुभ अंक : 3, 12, 21

शुभ रंग : केसरिया/ पीला

मूलांक/भाग्यांक 2

मूलांक/भाग्यांक 2 वाले जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा, चन्द्र, गुरु, शनि और शुक्र की ऊर्जा सामान्य परिणाम लाएगी. मन में विचारों की श्रंखला चलेगी.  आज आप सामाजिक व्यवहारों के प्रति नीरसता दिखायेंगे. अपने आस-पास की घटनाओं को जानते हुए भी अनदेखा करेंगे. व्यवसाय में लाभ के योग बन रहे है पर इसके लिए आपको मेहनत भी करनी पड़ेगी.

क्या करें : पानी में गुलाबजल मिलाकर स्नान करें. अकेलेपन से बचें. माताजी/मां तुल्य स्त्री का आशीर्वाद लें. हनुमानजी को राम राम सुनाएं.

क्या न करें : जल को बर्बाद न करें. लोगों की बातों को दिल से न लगाएं. सब मंगल होगा.

भाग्य कारक : 50%

शुभ अंक : 3, 12, 31

शुभ रंग : सफ़ेद/पीला

मूलांक/भाग्यांक 3

मूलांक/भाग्यांक 3 वाले जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. गुरु, शनि  और शुक्र की ऊर्जा सामान्य परिणाम दिखाएगी. आज के दिन आपकी मन: स्थिति अनुकूल नहीं रहेगी. धनप्राप्ति का योग बन रहा है.

क्या करें : गुरुजनों का सम्मान करें. गाय को गुड़ रोटी खिलाएं. सात्विक रहें. धार्मिक पुस्तक पढ़ें. हनुमान जी को राम राम सुनाएं. अपने अंतर्मन की सुनें. धार्मिक गतिविधियों में अधिक सक्रिय रहें.  

क्या न करें : जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें. मांसाहार न करें. मन व्यथित होने पर राम राम जपें. सब मंगल होगा.

भाग्य कारक : 40%

शुभ अंक : 3, 12, 21, 30

शुभ रंग : पीला/क्रीम

मूलांक/भाग्यांक 4

मूलांक/भाग्यांक 4 वाले जातकों के लिए आज का दिन अति उत्तम रहेगा. राहु, गुरु, शनि और शुक्र की ऊर्जा अनुकूल परिणाम लाएगी. आज के दिन आपके सभी कार्य बनने वाले हैं. नौकरी मिलने की प्रबल संभावना है. किसी योजना को बनाने के लिए अनुकूल समय है.

क्या करें : डिजिटल मीडिया का प्रयोग कम करें. किसी काम में व्यस्त रहें. नकारात्मक विचारों से बचें. हनुमान चालीसा का पाठ करें. मधुर संगीत सुनें. ध्यान करें. सात्विक रहें. हनुमान मंदिर में जाएँ. हनुमानजी को राम राम सुनाएं.

क्या न करें : निन्दारस न लें. नकारात्मक योजना न बनायें. गुरु का अपमान न करें. मांसाहार न करें. सब मंगल होगा.

भाग्य कारक : 80%

शुभ अंक : 4, 8, 17

शुभ रंग : हल्का नीला

मूलांक/भाग्यांक 5

मूलांक/भाग्यांक 5 वाले जातकों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा. बुध, गुरु, शनि  और शुक्र की ऊर्जा उत्तम परिणाम लेकर आएगी. व्यवसाय और घर में काम की अधिकता रहेगी. व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा बढ़ जाने के कारण बौद्धिक परिश्रम अधिक करना पड़ेगा.

क्या करें : किसी के मददगार बनें. बहन, बुआ व बेटी को सम्मान दें. सात्विक रहें. हनुमान जी को राम राम सुनाएं.

क्या न करें : मौज मस्ती में ईश्वर को न भूलें. आलस्य न करें. मांसाहार न करें. सब मंगल होगा.

भाग्य कारक : 60%

शुभ अंक : 5, 14, 23

शुभ रंग : हरा/क्रीम/काला

मूलांक/भाग्यांक 6

मूलांक/भाग्यांक 6 वाले जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. गुरु, शनि और शुक्र की ऊर्जा सामान्य परिणाम लाएगी. मन में उहापोह की स्थिति रहेगी. आज के दिन आपकी सोची हुई योजनायें असफल होने की संभावना है. पत्नी या प्रेमिका से अच्छे सम्बन्ध स्थापित होंगे.  

क्या करें : मन को वश में रखने के लिए ध्यान करें. दुविधा की स्थिति में किसी बड़े की राय लेकर ही काम करें. राम कथा सुनें. पत्नी का सम्मान करें.

क्या न करें : आर्थिक मामलों में किसी से विवाद न करें. मांसाहार न करें. सात्विक रहें. हनुमान जी को राम राम सुनाएं. सब मंगल होगा.

भाग्य कारक : 40%

शुभ अंक : 6, 7, 24

शुभ रंग : सफ़ेद/ग्रे

मूलांक/भाग्यांक 7

मूलांक/भाग्यांक 7 वाले जातकों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा. केतु, गुरु, शनि और शुक्र की ऊर्जा अच्छे परिणाम लेकर आएगी. आज आप यात्रा की योजना बना सकते हैं. नौकरीपेशा जातक परिश्रम के बाद ही अपनी स्थिति को मजबूत कर पाएंगे. आकस्मिक वृद्धि के योग हैं.

क्या करें : राम कथा सुनें. ध्यान अवश्य करें. किसी संत के पास बैठें. कुत्तों को बिस्कुट खिलाएं. हनुमानजी को राम राम सुनाएं.

क्या न करें : मायामोह में न फसें. घर में कचरा इकठ्ठा न करें. सब मंगल होगा.

भाग्य कारक : 60%

शुभ अंक : 3, 7, 25

शुभ रंग : ग्रे/हल्का पीला

मूलांक/भाग्यांक 8

मूलांक/भाग्यांक 8 वाले जातकों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा. शनि, गुरु,  और शुक्र की ऊर्जा अच्छे परिणाम लाएगी. वाणी का तीखापन कार्यक्षेत्र में नुकसान करा सकता है. नौकरीपेशा महिलायें अपने कार्यक्षेत्र से असंतुष्ट दिखेंगी.

क्या करें : किसी बुजुर्ग का आशीर्वाद प्राप्त करें. किसी अस्पताल की कैंटीन में जाकर चाय पियें.

क्या न करें : रिक्शा चालक से न उलझें. किसी प्यासे को पानी पिलायें. हनुमानजी को राम राम सुनाएं. सब मंगल होगा.

भाग्य कारक : 60%

शुभ अंक : 3, 4, 8, 17

शुभ रंग : काला

मूलांक/भाग्यांक 9

मूलांक/भाग्यांक 9 वाले जातकों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा. मंगल, गुरु, शनि  और शुक्र की ऊर्जा अच्छे परिणाम लाएगी. व्यवसाय में वृद्धि होगी. परिवार में रिश्ते माध्यम रहेंगे. रास्ते में किसी ऑटो या रिक्शावाले से झड़प संभव है.

क्या करें : सबकी चिंता में अपना ख्याल रखना मत भूलिए. लड़ाई झगड़े से दूर रहें. सेवाभाव में रहें. हनुमान चालीसा का पाठ करें. सात्विक रहें. भाई का सम्मान करें. भूमि पर बैठें.

क्या न करें : मांसाहार न करें. हनुमानजी को राम राम सुनाएं. सब मंगल होगा.

भाग्य कारक : 70%

शुभ अंक : 3, 9, 12. 27

शुभ रंग : लाल/पीला


आज की वास्तु टिप – 30 मई 2025

"घर के उत्तर-पूर्व दिशा को साफ और हल्का रखें।"

उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) को वास्तु में सबसे पवित्र दिशा माना गया है। इस स्थान को साफ, हल्का और रोशनीदार रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है।

यहां अनावश्यक सामान या भारी वस्तुएं रखने से मानसिक तनाव, निर्णय लेने में भ्रम और आर्थिक रुकावटें हो सकती हैं।

आज इस कोने को साफ कर के, वहां एक छोटा जलपात्र या तुलसी का पौधा रखें शांति और समृद्धि बनी रहेगी।

नोट :- ऊपर दिया गया विवरण सामान्य अंकफल है. किसी व्यक्ति विशेष का सटीक अंकफल उसकी जन्मतिथि के आधार पर ही दिया जा सकता है.

उपर्युक्त भविष्यफल को आप अपने लिए कितना सही पाते हैं, कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं. 

~Astro Annshul Sri {Professional Numerologist}

(9198573125)

इस पोस्ट का वीडियो देखें 





Comments

Popular posts from this blog

Numerological Analysis of Kumar Vishwas

Why is Chaitra Navratri Celebrated?

21 मार्च का दिन कैसा रहेगा?