1 June Birthday l 1 June ko janme log kaise hote hain l Astro Annshul Sri
जन्मदिन
स्पेशल (1 जून)
जिन
जातकों का आज जन्मदिन है उनको हार्दिक बधाई. किसी भी महीने की 1
तारीख़ को जन्मे जातक पूर्णरूपेण सूर्यदेव की ऊर्जा द्वारा संचालित होते हैं.
ग्रह
परिवार में सूर्य को राजा की संज्ञा दी गई है। सूर्यदेव की ऊर्जा के कारण ऐसे जातक
स्वाभाविक रूप से बुद्धिमान, साहसी व अनुशासित होते हैं। ये
अत्यंत महत्वाकांक्षी होते हैं. इनकी मानसिक शक्ति प्रबल होती है. इनको समझना बेहद
मुश्किल होता है. ऐसे जातक आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में
सक्षम होते हैं. ये सौन्दर्यप्रेमी भी होते हैं. ये जातक शाही प्रवृति के होते
हैं. ये अपने ऊपर किसी और का शासन पसंद नहीं करते हैं. इनमें नेतृत्व क्षमता भी
होती है। साथ ही इन्हें शासन सत्ता से सहयोग भी प्राप्त होता है।
शुभ
दिनांक : 1, 10, 20, 28
शुभ
अंक : 1, 10, 20, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82
शुभ
वर्ष : 2026, 2044,
2053, 2062
इष्टदेव
: भगवान राम
शुभ
रंग : लाल, केसरिया
~Astro
Annshul Sri {Professional Numerologist}

Comments
Post a Comment