6 June Numerology Prediction l love prediction l love life prediction #astroannshulsri #ankjyotish
पाठकों राम राम
स्वागत है आपका हमारे blog पर।
आज है 6 जून 2025 और हम लेकर आए हैं आपके लिए सबसे सटीक
अंकज्योतिष भविष्यफल
आज का दिन बना है संख्या 6 और 3 के खास संयोग से और आज के दिन के स्वामी हैं दैत्यगुरु
शुक्र — जानिए कैसे ये अंक आज आपके जीवन को प्रभावित करने
वाले हैं.
हर रोज़ की तरह blogpost के अंत
में मिलेगा आपको एक खास उपाय
तो जुड़े रहिए हमारे साथ post के अंत तक और आइये अब शुरू करते हैं अपना आज का भविष्यफल
मूलांक/भाग्यांक
1
वाले जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. प्रेम संबंधों में में कुछ खटास आएगी.
पीले कपडे पहने. सूर्य को जल दें. पिताजी का आशीर्वाद लें.
भाग्य
कारक : 40%
शुभ
अंक : 1, 3
मूलांक/भाग्यांक
2
वाले जातकों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा. प्रेम सम्बन्ध ठीक ठाक रहेंगे. गुरु की
कृपा प्राप्त होगी. चन्द्र साधना करें. शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं.
भाग्य
कारक : 70%
शुभ
अंक : 2, 3
मूलांक/भाग्यांक
3
वाले जातकों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहेगा. प्रेम संबंधों में कमी आएगी. मन
में उथल पुथल रहेगी. ऐसे में अंतरात्मा या गुरु की सुनें, भौतिक संसार की नहीं.
सात्विक आहार लें. बिना मांगे किसी को सलाह न दें.
भाग्य
कारक : 30%
शुभ
अंक : 3, 12, 21
मूलांक/भाग्यांक
4
वाले जातकों के लिए आज का दिन अति उत्तम रहेगा. प्रेम सम्बन्ध अच्छे रहेंगे. आज
यात्रा का भी योग है. अति प्रयोगवादी न बनें. दिमाग के साथ साथ दिल की भी सुनें.
भाग्य
कारक : 80%
शुभ
अंक : 4,
13
मूलांक/भाग्यांक
5
वाले जातकों के लिए आज का दिन अति उत्तम रहेगा. प्रेम सम्बन्ध अच्छे रहेंगे. बिज़नस
में तरक्की होगी. कम बोलें. कम खायेंगे तो स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आलस्य से बचें.
भाग्य
कारक : 80%
शुभ
अंक : 4, 5
मूलांक/भाग्यांक
6
वाले जातकों के लिए भी आज का दिन अच्छा नहीं रहेगा. मन में उथल पुथल रहेगी. ऐसे
में अंतरात्मा या गुरु की सुनें, भौतिक संसार की नहीं. भौतिकतावाद से अध्यात्म की
चलें.
भाग्य
कारक : 30%
शुभ
अंक : 6, 15
मूलांक/भाग्यांक
7
वाले जातकों के लिए आज का दिन अति उत्तम रहेगा. प्रेम सम्बन्ध अच्छे रहेंगे. ध्यान
अवश्य करें. कुत्तों को दूध रोटी खिलाएं.
भाग्य
कारक : 80%
शुभ अंक : 6, 7
मूलांक/भाग्यांक
8
वाले जातकों के लिए आज का दिन अति उत्तम रहेगा. प्रेम संबंधों में गहराई आएगी. परिश्रम
से जी न चुराएँ. स्वीपर को पानी पिलायें.
भाग्य
कारक : 80%
शुभ
अंक : 4, 8
मूलांक/भाग्यांक
9
वाले जातकों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा. प्रेम सम्बन्ध ठीक ठाक रहेंगे. गुरु की
कृपा प्राप्त होगी. कसरत करें. सेवाभाव में रहें. मांसाहार से बचें.
भाग्य
कारक : 70%
शुभ
अंक : 1,
9
आज का खास उपाय
आज
के दिन का कॉम्बिनेशन 6/3 है. अतः आज मन में विचारों का द्वंद होगा. ऐसे में
अंतरात्मा या गुरु की सुनें, भौतिक जगत की नहीं.
दर्शकों,
हम आपके लिए एक ऑफर लेकर आये हैं. blogpost के कमेंट सेक्शन में अपना नाम, जन्मतिथि और अपना प्रश्न लिखिए और अपने अगले youtube video में हम कोशिश करेंगे आपके प्रश्न को शामिल करने की.
तो
जल्दी से कमेंट कीजिये और पाइए अपने प्रश्नों के उत्तर बिलकुल मुफ्त.

Comments
Post a Comment