8 June numerology prediction l 8 meaning numerology l aaj ka ankfal #astroannshulsri #remedytips

 


पाठकों राम राम

स्वागत है आपका हमारे blog पर।

आज है 8 जून 2025 और हम लेकर आए हैं आपके लिए सबसे सटीक अंकज्योतिष भविष्यफल

आज का दिन बना है संख्या 8 और 5 के खास संयोग से और आज के दिन के स्वामी हैं सूर्यदेव जानिए कैसे ये अंक आज आपके जीवन को प्रभावित करने वाले हैं.

हर रोज़ की तरह वीडिओ के अंत में मिलेगा आपको एक खास उपाय

तो जुड़े रहिए हमारे साथ वीडियो के अंत तक और आइये अब शुरू करते हैं अपना आज का भविष्यफल

मूलांक/भाग्यांक 1 वाले जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. कारोबार में तरक्की होगी. पिता पुत्र में अनबन संभव है. सूर्य को जल दें. पिताजी का आशीर्वाद लें.

भाग्य कारक : 50%

शुभ अंक : 1, 5

मूलांक/भाग्यांक 2 वाले जातकों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा. मन बेचैन रहेगा. ध्यान करें. शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाएं. 

भाग्य कारक : 60%

शुभ अंक : 2, 5

मूलांक/भाग्यांक 3 वाले जातकों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा. सूर्य को हल्दी मिला जल अर्पित करें. सात्विक आहार लें. बिना मांगे किसी को सलाह न दें.

भाग्य कारक : 60%

शुभ अंक : 3, 12

मूलांक/भाग्यांक 4 वाले जातकों के लिए आज का दिन अति उत्तम रहेगा. relationship गड़बड़ा सकती है. कारोबार में तरक्की होगी. अति प्रयोगवादी न बनें. दिमाग के साथ साथ दिल की भी सुनें. सूर्य को जल दें.

भाग्य कारक : 80%

शुभ अंक : 4, 5, 8

मूलांक/भाग्यांक 5 वाले जातकों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा. कारोबार ठीक ठाक चलेगा. श्रम से जी न चुराएं. आलस्य से बचें.

भाग्य कारक : 60%

शुभ अंक : 5, 14

मूलांक/भाग्यांक 6 वाले जातकों के लिए भी आज का दिन अति उत्तम रहेगा. कारोबार अच्छा चलेगा. रिलेशनशिप में problem हो सकती है. सूर्य को जल दें.    

भाग्य कारक : 80%

शुभ अंक : 4, 5, 8

मूलांक/भाग्यांक 7 वाले जातकों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहेगा. आज अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में आपको काफी श्रम करना पड़ेगा. सूर्य को जल दें. ध्यान करें. कुत्तों को दूध रोटी खिलाएं.

भाग्य कारक : 20%

शुभ अंक : 7, 16

मूलांक/भाग्यांक 8 वाले जातकों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा. कारोबार में तरक्की होगी. परिश्रम से जी न चुराएँ. सूर्य को मीठा जल दें.  

भाग्य कारक : 60%

शुभ अंक : 5, 8

मूलांक/भाग्यांक 9 वाले जातकों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा. कारोबार ठीक ठाक चलेगा. मान/सम्मान मिलेगा. पिता का सहयोग प्राप्त होगा. कसरत करें. मांसाहार से बचें.

भाग्य कारक : 60%

शुभ अंक : 1, 9

आज का खास उपाय

यदि आपकी जन्मतिथि में 1 का अंक अनुपस्थित है तो आज अपने lunch में नमक का प्रयोग न करें.     

दर्शकों, हम आपके लिए एक ऑफर लेकर आये हैं. blogpost के कमेंट सेक्शन में अपना नाम, जन्मतिथि और अपना प्रश्न लिखिए और अपने अगले youtube video में हम कोशिश करेंगे आपके प्रश्न को शामिल करने की.

तो जल्दी से कमेंट कीजिये और पाइए अपने प्रश्नों के उत्तर बिलकुल मुफ्त.

 

 

Comments

Popular posts from this blog

Numerological Analysis of Kumar Vishwas

Why is Chaitra Navratri Celebrated?

21 मार्च का दिन कैसा रहेगा?