9 june numerology l आज का अंकफल l kaisa hoga aaj ka din #astroannshulsri #dailynumerology #astro
पाठकों राम राम स्वागत है आपका हमारे blog पर। आज है 9 जून 2025 और हम लेकर आए हैं आपके लिए सबसे सटीक अंकज्योतिष भविष्यफल आज का दिन बना है संख्या 9 और 6 के खास संयोग से और आज के दिन के स्वामी हैं चन्द्रदेव — जानिए कैसे ये अंक आज आपके जीवन को प्रभावित करने वाले हैं. हर रोज़ की तरह वीडिओ के अंत में मिलेगा आपको एक खास उपाय तो जुड़े रहिए हमारे साथ वीडियो के अंत तक और आइये अब शुरू करते हैं अपना आज का भविष्यफल मूलांक/भाग्यांक 1 वाले जातकों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा. मान/सम्मान में वृद्धि होगी. शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा. पति/पत्नी के बीच मन मुटाव हो सकता है. सूर्य को जल दें. पिताजी का आशीर्वाद लें. भाग्य कारक : 6 0% शुभ अंक : 1 , 10, 19 मूलांक/भाग्यांक 2 वाले जातकों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहेगा. किसी न किसी बात पर क्रोध आएगा. रक्त सम्बन्धी कोई समस्या हो सकती है. पति/पत्नी के बीच कुछ ग़लतफ़हमी हो सकती है. हनुमान चालीसा पढ़ें. भाग्य कारक : 30 % शुभ अंक : 2 , 11 मूलांक/भाग्यांक 3 वाले जातकों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा. शासन सत्ता का स...